x

Login


Refresh
Forgot Password?

New to Parikshacorner.com?
Register Here


उपराष्ट्रपति (Vice President of India)

उपराष्ट्रपति (Vice President of India) 


1. वर्तमान प्रसंग (Current Affairs Touch)
●जुलाई 2025 में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से अनुच्छेद 67(ए) के तहत राष्ट्रपति को लिखित रूप में इस्तीफ़ा दिया।
●यह पद राज्यसभा के सभापति और भारत का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है।
●अब चुनाव आयोग ने नया उपराष्ट्रपति चुनने के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू की है।

2. संवैधानिक आधार (Constitutional Provisions)

●अनुच्छेद 63 – भारत में उपराष्ट्रपति का पद होगा।
●अनुच्छेद 64 – उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति (Chairman of Rajya Sabha) होंगे।
●अनुच्छेद 65 – राष्ट्रपति के पद रिक्त होने या असमर्थ होने पर उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति का कार्यभार संभालेंगे।
●अनुच्छेद 66 – उपराष्ट्रपति का चुनाव (Election of Vice President)।
●अनुच्छेद 67 – कार्यकाल (Term of Office)।
●अनुच्छेद 68 – पद रिक्त होने पर चुनाव।
●अनुच्छेद 69 – शपथ।
●अनुच्छेद 70 – आकस्मिक स्थिति से निपटने के प्रावधान।

3. चुनाव (Election)

चुनाव की विधि:
●उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद (लोकसभा + राज्यसभा) के सदस्यों द्वारा किया जाता है।
●प्रणाली: आनुपातिक प्रतिनिधित्व (Proportional Representation) – एकल हस्तांतरणीय मत प्रणाली (Single Transferable Vote)।
●मतदान गुप्त मतपत्र से होता है।


4. पात्रता (Eligibility):
●भारत का नागरिक होना चाहिए।
●35 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए।
●राज्यसभा का सदस्य बनने की योग्यता होनी चाहिए।
●लाभ का पद (Office of Profit) नहीं होना चाहिए।

●निर्वाचन मंडल: केवल सांसद (MPs) मतदान करते हैं, MLA भाग नहीं लेते।

5. कार्यकाल (Term of Office)
●उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है।
●वह पुनः निर्वाचित भी हो सकता है।
●कार्यकाल पूरा होने के बाद नया उपराष्ट्रपति पदभार ग्रहण करे तब तक पद पर बने रह सकते हैं।

6. पद रिक्ति (Vacancy of Office)
निम्न कारणों से पद रिक्त हो सकता है:
1. कार्यकाल की समाप्ति।
2. इस्तीफ़ा (राष्ट्रपति को लिखित रूप में)।
3. मृत्यु।
4. संविधान के उल्लंघन पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपात्र ठहराया जाना।
5. अन्य असमर्थता।
●अनुच्छेद 68(2) – यदि पद रिक्त हो तो 6 माह के भीतर नया चुनाव होना चाहिए।

7. शपथ (Oath)
●शपथ : राष्ट्रपति।
●शपथ: संविधान और कानून का निष्ठापूर्वक पालन करना।

8. हटाने की प्रक्रिया (Removal)
●उपराष्ट्रपति को महाभियोग से नहीं हटाया जा सकता।
हटाने का तरीका:
●केवल राज्यसभा (जिसके वे सभापति हैं) विशेष प्रस्ताव पारित कर सकती है।
●इसमें बहुमत और लोकसभा की सहमति आवश्यक है।

9. वेतन-भत्ता (Salary & Allowances)
●उपराष्ट्रपति को उपराष्ट्रपति के रूप में कोई वेतन नहीं मिलता।
●परंतु राज्यसभा सभापति के रूप में उन्हें वेतन व भत्ता मिलता है (संसद द्वारा समय-समय पर निर्धारित)।

10. शक्तियाँ व कार्य (Powers and Functions)

(A) सामान्य शक्तियाँ
1. राज्यसभा के सभापति – कार्यवाही चलाना, अनुशासन बनाए रखना।
2. किसी विधेयक पर मतदान – केवल निर्णायक मत (Casting Vote) दे सकते हैं, साधारण मत नहीं।
3. राष्ट्रपति अनुपस्थित होने/मृत्यु होने पर कार्यवाहक राष्ट्रपति का कार्यभार।

(B) विशेष स्थिति
●यदि राष्ट्रपति पद रिक्त हो तो उपराष्ट्रपति अधिकतम 6 माह तक कार्यवाहक राष्ट्रपति रह सकते हैं।
●इस अवधि में नए राष्ट्रपति का चुनाव होना आवश्यक है।

11.  महत्त्व (Significance)
●राष्ट्रपति पद के रिक्त होने की स्थिति में संवैधानिक निरंतरता बनाए रखते हैं।
●संसद की ऊपरी सदन (राज्यसभा) को नेतृत्व प्रदान करते हैं।
●विधायिका और कार्यपालिका के बीच संतुलन बनाए रखने में मददगार।

12. ऐतिहासिक तथ्य (Important Facts for Exams)
●पहले उपराष्ट्रपति: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1952-62)।
●जगदीप धनखड़ तीसरे उपराष्ट्रपति हैं जिन्होंने कार्यकाल पूरा नहीं किया।


MCQs (उपराष्ट्रपति – Vice President of India)
Q.1. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है?
(A) केवल लोकसभा के सदस्य
(B) केवल राज्यसभा के सदस्य
(C) लोकसभा और राज्यसभा – दोनों के सदस्य
(D) सभी सांसद एवं सभी विधानसभाओं के सदस्य

Q.2. उपराष्ट्रपति को उनके पद से हटाने का प्रस्ताव किस सदन में लाया जा सकता है?
(A) केवल लोकसभा में
(B) केवल राज्यसभा में
(C) लोकसभा और राज्यसभा – दोनों में एक साथ
(D) राष्ट्रपति के आदेश से

Q.3. भारत के उपराष्ट्रपति को वेतन किस रूप में मिलता है?
(A) उपराष्ट्रपति के रूप में वेतन
(B) राष्ट्रपति के वेतन का आधा भाग
(C) राज्यसभा के सभापति के रूप में वेतन
(D) कोई वेतन नहीं, केवल भत्ते

Q.4. यदि राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए, तो उपराष्ट्रपति अधिकतम कितने समय तक कार्यवाहक राष्ट्रपति रह सकते हैं?
(A) 3 माह
(B) 4 माह
(C) 6 माह
(D) 1 वर्ष

Q.5. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद उपराष्ट्रपति से संबंधित नहीं है?
(A) अनुच्छेद 63
(B) अनुच्छेद 64
(C) अनुच्छेद 65
(D) अनुच्छेद 74

Answers with Explanations
Q.1. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है?
उत्तर: (C) लोकसभा और राज्यसभा – दोनों के सदस्य
 उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित व नामित सदस्यों द्वारा किया जाता है। विधानसभाओं (MLAs) की इसमें कोई भूमिका नहीं होती।

Q.2. उपराष्ट्रपति को उनके पद से हटाने का प्रस्ताव किस सदन में लाया जा सकता है?
 उत्तर: (B) केवल राज्यसभा में
 हटाने का प्रस्ताव राज्यसभा में लाया जाता है और विशेष बहुमत से पारित होना चाहिए। इसके बाद लोकसभा की सहमति आवश्यक है।

Q.3. भारत के उपराष्ट्रपति को वेतन किस रूप में मिलता है?
 उत्तर: (C) राज्यसभा के सभापति के रूप में वेतन
 उपराष्ट्रपति को अलग से वेतन नहीं मिलता, बल्कि वे राज्यसभा के सभापति के रूप में वेतन ।

Q.4. यदि राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए, तो उपराष्ट्रपति अधिकतम कितने समय तक कार्यवाहक राष्ट्रपति रह सकते हैं?
उत्तर: (C) 6 माह
उपराष्ट्रपति अधिकतम 6 महीने तक ही कार्यवाहक राष्ट्रपति रह सकते हैं, इस अवधि में नए राष्ट्रपति का चुनाव होना अनिवार्य है।

Q.5. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद उपराष्ट्रपति से संबंधित नहीं है?
 उत्तर: (D) अनुच्छेद 74
अनुच्छेद 74 मंत्रिपरिषद से संबंधित है
उपराष्ट्रपति से संबंधित अनुच्छेद 63 से 70 तक हैं।

✦ Vice President of India
1. Current Aspect 
●In July 2025, Vice President of India, Jagdeep Dhankhar, resigned from his post citing health reasons.
●He submitted his resignation to the President of India under Article 67(a) of the Constitution.
●The Election Commission has announced the process for electing the new Vice President.


2. Constitutional Provisions
●Article 63 – There shall be a Vice President of India.
●Article 64 – Vice President is the Chairman of the Rajya Sabha.
●Article 65 – Vice President discharges the functions of the President in case of vacancy/absence.
●Article 66 – Election of Vice President.
●Article 67 – Term of office.
●Article 68 – Filling vacancy.
●Article 69 – Oath of office.
●Article 70 – Discharge of functions in contingency.

3. Election of Vice President
●Electoral College: Members of both Houses of Parliament (Lok Sabha + Rajya Sabha).
●State Legislatures (MLAs) do not participate.
●System: Proportional Representation by means of the Single Transferable Vote (STV).
●Voting: Secret ballot.

4. Eligibility Criteria:
1. Must be a citizen of India.
2. Minimum age: 35 years.
3. Must be qualified to be a member of the Rajya Sabha.
4. Must not hold an office of profit under Government of India or any State.

5. Term of Office
●5 years.
●Eligible for re-election.
●Continues in office until successor assumes charge (even after 5 years, if election not held).

6. Vacancy of Office
●The office of Vice President may become vacant due to:
1. Expiry of 5-year term.
2. Resignation (addressed to the President).
3. Death.
4. Removal (through a special resolution of Rajya Sabha agreed to by Lok Sabha).
5. Otherwise, if declared disqualified.
 Article 68(2) – A vacancy must be filled within 6 months.

7. Oath of Office
●Administered by: President of India.
●Oath: To bear true faith and allegiance to the Constitution and uphold its integrity.

8. Removal of Vice President
●Not by impeachment (unlike the President).
●Removal procedure:
●Initiated in Rajya Sabha (since VP is Chairman).
●Requires effective majority in Rajya Sabha.
●Needs concurrence of Lok Sabha.

9. Salary & Allowances
●No salary as Vice President.
●Receives salary as Chairman of the Rajya Sabha (decided by Parliament).

10. Powers and Functions
(A) Normal Functions
1. Presiding Officer of the Rajya Sabha.
2. Maintains order and decorum in the House.
3. Has casting vote only (not ordinary vote).

(B) Special Functions
●Acts as President of India in case of vacancy/absence/inability of the President.
●Can serve as Acting President for maximum 6 months, until new President is elected.

11. Importance
●Ensures continuity of governance in case of President’s absence.
●Provides leadership to the Rajya Sabha.
●Balances legislative functioning and executive needs.

12. Historical Facts
●First Vice President: Dr. Sarvepalli Radhakrishnan (1952–62).
●Many Vice Presidents later became President of India (Radhakrishnan, Zakir Hussain, Shankar Dayal Sharma, etc.).
●Jagdeep Dhankhar became the third Vice President who did not complete his full term.

✦ MCQs (Vice President of India)
Q.1. Who elects the Vice President of India?
(A) Only members of Lok Sabha
(B) Only members of Rajya Sabha
(C) Both Houses of Parliament – Lok Sabha & Rajya Sabha
(D) All MPs and all MLAs together
 Answer: (C) Both Houses of Parliament – Lok Sabha & Rajya Sabha
The Vice President is elected by members of both Houses of Parliament (elected + nominated). State Legislatures do not participate.

Q.2. A resolution for the removal of the Vice President can be introduced in which House?
(A) Lok Sabha only
(B) Rajya Sabha only
(C) Both Houses simultaneously
(D) By order of the President
Answer: (B) Rajya Sabha only
The removal motion can only be initiated in the Rajya Sabha and passed by a majority. Then it must be agreed to by Lok Sabha.

Q.3. The Vice President of India receives his salary as:
(A) Vice President
(B) Half of the President’s salary
(C) Chairman of the Rajya Sabha
(D) No salary, only allowances
 Answer: (C) Chairman of the Rajya Sabha
The Vice President does not receive a separate salary as VP; he is paid as the Chairman of the Rajya Sabha.

Q.4. For how long can the Vice President act as President in case of vacancy in the office of President?
(A) 3 months
(B) 4 months
(C) 6 months
(D) 1 year
Answer: (C) 6 months
The Vice President can act as President for a maximum of 6 months, within which a new President must be elected.


Q.5. Which of the following Articles is NOT related to the Vice President?
(A) Article 63
(B) Article 64
(C) Article 65
(D) Article 74
 Answer: (D) Article 74
Article 74 deals with the Council of Ministers. Articles 63 to 70 specifically deal with the Vice President.

List of Vice Presidents of India from 1952 to 2025

Vice Presidents of India
Term of Office
Sarvepalli Radhakrishnan (First Vice-President of India
13th  May 1952 – 12th  May 1957
13th  May 1957 – 12th  May 1962
Zakir Hussain
13th  May 1962 – 12th  May 1967
V. V. Giri
13th  May 1967 – 3rd  May 1969
Gopal Swarup Pathak
31st  August 1969 – 30th  August 1974
B. D. Jatti
31st  August 1974 – 30th  August 1979
Mohammad Hidayatullah
31st  August 1979 – 30th  August 1984
R. Venkataraman
31st  August 1984 – 24th  July 1987
Shankar Dayal Sharma
3rd  September 1987 – 24th  July 1992
K. R. Narayanan
21st  August 1992 – 24th  July 1997
Krishan Kant
21st   August 1997 – 27th  July 2002
Bhairon Singh Shekhawat
19th  August 2002 – 21st  July 2007
Mohammad Hamid Ansari
11th  August 2007 – 11th  August 2012
11th  August 2012 – 10th  August 2017
Venkaiah Naidu
11 August 2017 – August 10, 2022
Jagdeep Dhankhar
Since 11 August 2022 – 22 July 2025